कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्राम पंचायतों के सतत विकास एवं केंद्र तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अभियंत्रण महाविद्यालय बागीटांड़, कोडरमा के सभागार में मुखियागणों का एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त ऋतुराज, उप विकास आयुक्त रवि जैन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर सहित अन्य अतिथियों ने किया। उपायुक्त ने मुखियागणों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक के आधार पर आने वाले छह महीनों तक योजनाओं पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने पंचायत में पर्याप्त समय दें, ग्रामसभा नियमित रूप से आयोजित करें और सभी योजनाओं का पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि है। पंचायत भवनों को...