मेरठ, जनवरी 25 -- बिजनौर में बड़े जीएसटी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। शहर कोतवाली पुलिस ने मेरठ निवासी दो आरोपियों रिजवान और शाहिद को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अन्य की तलाश है। जांच में सामने आया है गिरोह ने फर्जी जीएसटी फर्मों का जाल बिछाकर 87.62 लाख की आईटीसी पास-ऑन टैक्स चोरी की। पिछले साल नौ दिसंबर को राज्य कर अधिकारी खंड-2 बिजनौर सुभाषचन्द्र ने कोतवाली शहर थाने में ए-1 इंटरप्राइजेज नामक फर्म द्वारा फर्जी व्यापार दिखा टैक्स चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसआईटी की जांच में सामने आया ए-1 इंटरप्राइजेज ने फर्जी व्यापार स्थल दर्शाकर, बिना किसी वास्तविक माल की खरीद-फरोख्त के, कागजों में लेन-देन दिखाया। फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट पास ऑन किया। 24 जनवरी को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ निवासी रिजवान मलिक और शाहिद को गिरफ्तार किया...