बिजनौर, सितम्बर 12 -- मुम्बई से लौटते समय तीन दिन पहले रहस्यमय ढंग से बिजनौर बैराज से लापता युवक का शव मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर में मिला। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन बेटे की तलाश में घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। गांव नंगला कोपा निवासी वाजिद अली पुत्र फुरकान अली मुम्बई में रह कर काम करता था। लगभग डेढ़ वर्ष बाद वह मुंबई से अपने दोस्त खलील के साथ घर लौट रहा था। बताया जाता है कि 8 सितम्बर की शाम दोनों दोस्त बिजनौर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान वाजिद अचानक लापता हो गया। खलील ने उसका सामान घर पहुंचाया और वाजिद के लापता होने की बात बताई। इस पर वाजिद के पिता फुरकान ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली शहर में तहरीर देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई। गुरुवार को वाजिद का शव मीरापुर में मिलने की सूचना मिली, जिससे परिजनों...