बिजनौर, दिसम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, मुरादाबाद में बिजनौर का बदायूं के साथ नॉकआउट मैच का आयोजन हुआ। बिजनौर टीम के कप्तान दिनेश ठाकुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिजनौर की ओर से पारी की ओपनिंग करने प्रदीप कुमार और सौरभ त्यागी गए। बिजनौर टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए पावर प्ले में तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए। उसके बाद खेलने आए राहुल देव जयंत ने शानदार 50 रन जड़ते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। बाद में नितिन कोहली ने 61 रनों की पारी खेलकर बिजनौर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। बिजनौर टीम ने कुल 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर बदायूं को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बदायूं की टीम शुरुआत से ह...