बिजनौर, जून 8 -- शेरकोट। आतंक का पर्याय बना एक और गुलदार आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। इससे पहले 30 मई को भी एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ था। एक हफ्ते में दूसरी बार गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने भले ही राहत महसूस की हो लेकिन उनके दिल मे एक और भय व्याप्त है कि पता नहीं कितने और गुलदार अभी इस क्षेत्र में हैं। गौरतलब है कि हरेवली क्षेत्र के गांव शहजादपुर व उसके आसपास गुलदार का आतंक बना हुआ है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। हालांकि, अभी तक गुलदार ने किसी ग्रामीण पर हमला नहीं किया है लेकिन आए दिन बेसहारा पशुओं को अपना निवाला जरूर बना रहा है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने शहजादपुर में बंद पड़े एक ईंट भट्ठे पर एक बार फिर दो दिन पहले पिंजरा लगाया था। शनिवार रात किसी समय गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। रविवा...