बिजनौर, जनवरी 25 -- 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने कार्यालय में नियुक्त समस्त अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह बिना किसी दबाव के, निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी मतदान के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...