बिजनौर, दिसम्बर 30 -- बिजनौर। सोमवार रात नूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गोकशी के आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है,जबकि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और गोकशी से संबंधित उपकरण बरामद किया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि 29 दिसंबर थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद कुरई के जंगल में गोवंश अवशेष मिल थे। नूरपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। सोमवार रात गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी में शामिल आरोपी दोबारा उसी स्थान पर वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई...