बिजनौर, जून 8 -- नांगल सोती। गांव चंदोक में सीमेंट के विद्युत पोल में करंट आने से एक किशोरी की झुलसकर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार देर शाम नांगल थाना क्षेत्र के गांव चंदोक निवासी 14 वर्षीय अंशिका पुत्री सुरेंद्र घर के बाहर बिजली आपूर्ति हेतु लगे सीमेंट के पोल से उतरे करंट की चपेट में आ गई। इस कारण वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में बिजली घर पर फोन कर आपूर्ति को बंद करवाते हुए किशोरी को तुरंत बिजनौर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि इस संबंध में परिवार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...