बिजनौर, जनवरी 23 -- बिजनौर। जनपद में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। पिछले तीन-चार दिनों से सुबह धूप निकलने के कारण मौसम गुनगुना हो गया था और लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने लगी थी। हालांकि, शुक्रवार तड़के हुई हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को फिर से बढ़ा दिया। बारिश के साथ ही गलन में इजाफा हुआ, जिससे सुबह के समय लोग ठिठुरते नजर आए। गुरुवार रात के समय ठंडी हवा के झोंकों ने तापमान में गिरावट ला दी। पूरी रात तेज ठंडी हवा चलने के कारण सर्दी का असर और ज्यादा महसूस किया गया। सुबह तड़के हुई बूंदाबांदी ने वातावरण में नमी बढ़ा दी, जिससे ठंड का असर दोगुना हो गया। मौसम में आए इस बदलाव का असर जनजीवन पर भी दिखाई दिया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और सड़कों पर आवाजाही कुछ कम रही। वहीं, किसानों के लिए यह बारिश राहत भरी मानी जा रही है। किसानो...