बिजनौर, जून 8 -- बिजनौर। नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन पुल का लेंटर गिरने के मामले में कंसलटेंट फर्म के इंजीनियर पर गाज गिर गई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने कंसलटेंट फर्म के इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। बैराज रोड पर नेशनल हाईवे-119 का निर्माण चल रहा है। दो जून को सुबह करीब साढ़े बजे निर्माणाधीन पुल का लेंटर भरभराकर गिर गया था जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुल का लेंटर गिरने की जांच प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई की टीम को दी थी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने जांच में लापरवाही मिलने पर ब्रिज और ढांचा इंजीनियर ओम बिहारी तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच में पाया गया कि पुल पर लेंटर डाले जाने वाली देर रात ब्रिज और ढांचा इंजीनियर ओम बिहारी तिवारी मौके का निरीक्षण कर लौट गए थे, जबकि मजदूर रात...