बिजनौर, दिसम्बर 28 -- शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर देर रात एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। घटना बैराज रोड पर हेमराज कॉलोनी के पास सैनी ढाबे के समीप रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कार बिजनौर से बैराज की ओर जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी अचानक खराब हो गई। बताया गया कि इसके बाद कार में सवार कुछ यात्रियों ने चालक अबरार के साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद सभी वहां से चले गए। कुछ देर बाद खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। चालक अबरार ने शहर कोतवाली में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। शहर कोतवाल ध...