बिजनौर, जून 9 -- साहूवाला वन रेंज के गांव इनायतपुर के पास गन्ने के खेत में सोमवार को एक नर हाथी की बीमारी के चलते मौत हो गई। साहूवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि हाथी पिछले कुछ दिनों से बीमार था। रविवार को हाथी के उपचार के लिए पशु चिकित्सक टीम भी बुलाई गई थी लेकिन हाथी जंगल में बिछड़ गया था। तलाशने पर भी हाथी नहीं मिल सका था। सोमवार सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि एक बीमार हाथी गांव इनायतपुर निवासी किसान राजबहादुर के खेत में पड़ा हुआ है सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक टीम को उपचार के लिए बुलाया लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही बीमार हाथी की मौत हो गई। सूचना पाकर एसडीओ राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। अग्रिम करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्द...