बिजनौर, जुलाई 8 -- कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवा प्रॉपर्टी डीलर का शव सोमवार तड़के सड़क किनारे संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी 30 वर्षीय नईम अहमद अंसारी पुत्र इस्लामुद्दीन अंसारी रविवार रात करीब 11 बजे घर से बस स्टैंड की ओर घूमने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उनके मित्रों आदि से सम्पर्क साधा। काफी तलाश के बाद सोमवार सुबह लगभग चार बजे उसका शव रवाना तिराहे के निकट पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही नूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे मे...