बिजनौर, जनवरी 20 -- बढ़ापुर वन रेंज की ढकरिया बीट के कक्ष संख्या 04 में मंगलवार की सुबह वन कर्मियों को गश्त के दौरान हाथी के एक नर बच्चे का शव मिला है। बढ़ापुर वन क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि बच्चे की उम्र तीन माह के करीब है। डीएफओ अभिनव राज ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है प्रथम दृष्टया ठंड के चलते बच्चे की मौत होना प्रतीत हो रहा है। मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम के बाद मिल पाएगी। शव के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों की टीम को भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...