बिजनौर, दिसम्बर 28 -- थाना नगीना क्षेत्र में खेत में काम कर रही युवती से छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसके पति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पैर में गोली लगी है। पुलिस घायल को सीएचसी नगीना में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को पीड़िता ने थाना नगीना में तहरीर दी थी कि खेत में काम करते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पुत्री से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसके पति लेखराम सैनी (55) पर चाकू से पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी। 27 दिसंबर को अमरौली गांव के नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। भागने की ...