बिजनौर, दिसम्बर 23 -- सदर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, लेखपाल रविंदर शर्मा ने हीमपुर दीपा निवासी धर्मेंद्र से तहसील से जुड़े एक काम के एवज में 5 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन की बरेली टीम ने पूरा जाल बिछाया और तय रकम लेते ही लेखपाल को दबोच लिया। बताया गया कि लेखपाल वर्तमान में ब्लॉक हल्दौर के गांव कुंडा भागेंन क्षेत्र में तैनात हैं। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर शहर कोतवाली पहुंची, जहां उससे पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, एंटी करप्शन टीम मामले में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में भी चर्चाओं का दौ...