रुडकी, जनवरी 23 -- मंगलौर, संवाददाता। एक युवक एक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि ठगों ने उन्हें बिजनेस का लालच देकर विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए और लाखो रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विवेक कुमार निवासी रणसुरा सहारनपुर हाल निवासी आसफनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को उन्हें व्हाट्सऐप पर एक नंबर से कविता रेड्डी के नामक महिला का मैसेज आया। ठग ने उन्हें यूनिक्लो ब्रांड के नाम से एक फर्जी वेबसाइट पर लॉगिन करवाया। इसके बाद, टेलीग्राम और क्लाइंट सपोर्ट के जरिए बिजनेस निवेश का झांसा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...