सहारनपुर, सितम्बर 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरसात के दिनों में सांप, बिच्छू और जहरीले जीव जंतु के काटने का खतरा बढ़ जाता है। किसी को अगर सांप, बिच्छू, कुत्ता या अन्य जहरीला जीव जंतु काट ले तो झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें। सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है, तत्काल वैक्सीन लगवाएं। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि बरसात के मौसम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे, इसके लिए घर में साफ-सफाई रखें। उन्होंने कहाकि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन के अलावा तमाम बीमारियों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रदेश में चाहे राजकीय मेडिकल कॉलेज हों या फिर जिला अस्पताल एवं सीएचसी-पीएचसी, सभी जगहों पर सांप-बिच्छू और कुत्ते के काटने की वैक्सीन उपलब्ध हैं। खुशहाली से मनाएं त्योहार म...