भदोही, जनवरी 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राजकीय क्रय केंद्र वी पैक्स घोसिया एवं घोसिया किसान सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण सोमवार को डीएम शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से किया। किसानों से संवाद कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी लिए। चेताए कि बिचौलियों से धान खरीद का मामला संज्ञान में आया तो संबंधित विरुद्ध कार्यवाही होना तय है। वहीं, किसानों से आह्वान किए कि वह धान अनाज क्रय केंद्रों पर ही बिक्री करें। किसी स्तर से धान बिक्री में दिक्कत हो तो विभागीय अधिकारी से तत्काल संपर्क करें। इस दौरान डीएम ने बताया कि खरीफ विपणन विततीय वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद को जिले में कुल 30 क्रय केंद्र संचालित हैं। जिसमें 15 खाद्य विपणन के, 14 पीसीएफ एवं 1 भारतीय खाद्य निगम का धान क्रय केंद्र संचालित हैं। निरीक्षण में ध...