बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। एडीएम ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को लिखे पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 पूरी तरह से निःशुल्क है। मुख्यमंत्री ने 18 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 के लाभार्थी को व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त का एक लाख रुपये भेजा गया है। यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में पहुंच गई है। संज्ञान में आया है कि कुछ बिचौलिये धनराशि दिलाने के नाम पर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि सभी ईओ को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने निकाय सीमा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार का प्रचार-प्रसार करते हुए लाभार्थियों को पूर्ण रूप से अवगत करा दें कि यह योजना बिल्कुल निःशुल्क है। यदि किसी भी लाभार्थी से कोई बिचौलिया किसी प्रकार का प्रलोभन देता...