रामपुर, जनवरी 15 -- टांडा क्षेत्र के बिचपुरी गांव में बुधवार को बसपा कैडर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान राजीव अंबेडकर ने कहा बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित नहीं है। कैडर कैंप के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने बसपा सरकार को याद किया। बैठक में पूर्व जिला संयोजक भीम प्रिय गौतम ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विफलताओं का जिक्र किया। इस अवसर पर दिनेश बाबू एडवोकेट, जिया लाल, राजा बाबू, धर्म वीर सिंह, लखपत सिंह, चंद्रपाल, चंद्रभान, शंकर सिंह, गौरव सागर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...