नई दिल्ली, अगस्त 24 -- ऑडियंस के लिए सलमान खान का शो बिग बॉस किसी त्योहार से कम नहीं होता। अब ये त्योहार आज से फिर लौट रहा है। आज यानी 24 अगस्त से बिग बॉस 19 की शुरुआत हो रही है। इस बार शो की थीम है "घरवालों की सरकार"। हर साल अपनी अलग कॉन्सेप्ट और ड्रामा के लिए मशहूर बिग बॉस इस बार राजनीति का तड़का लेकर लौटा है। मेकर्स ने दावा किया है कि इस बार का सीजन सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बिग बॉस 13 से भी ज्यादा बड़े स्तर पर बनाया गया है। इस नए सीजन में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो पहले किसी सीजन में नहीं दिखा। ऑडियंस का अहम रोल हाल में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में प्रोडक्शन हाउस एंडेमोलशाइन और बनिजय एशिया के COO ऋषि नेगी ने बिग बॉस 19 को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि हर बार मेकर्स पर आरोप लगते आए हैं कि शो बायस्ड और स्क्रिप्टेड है...