नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- जियो हॉटस्टार पर एक और धमाकेदार रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है जिसका प्रमोशन बिग बॉस 19 के फिनाले के वक्त ही शुरू कर दिया गया था। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' के बाद से अगर आप भी किसी टक्कर के रियलिटी शो का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपका यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। जियो हॉटस्टार और कलर्स पर 'THE 50' नाम का रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है जिसके लिए तमाम सेलेब्रिटीज को संपर्क करना शुरू भी किया जा चुका है। इस शो में बिग बॉस का हिस्सा रह चुके कई सेलेब्रिटी भी नजर आ सकते हैं।बिग बॉस से कैसे अलग होगा यह शो? यह शो काफी हद तक बिग बॉस जैसा ही होगा, लेकिन फिर भी चीजें अलग होंगी। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जहां चीजें बिग बॉस के हिसाब से चलती हैं, उसी तरह इस शो में चीजें 'द लॉयन' (प्रोमो...