धनबाद, दिसम्बर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिग बॉस शो में भाग लेकर धनबाद पहुंचने पर जीशान कादरी का स्वागत किया गया। वासेपुर में युवाओं ने जीशान को फूल-मालाओं से लाद दिया। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। वासेपुर बाइपास में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने बिग बॉस से जुड़े अनुभव को साझा किया। जीशान ने कहा कि बिग बॉस ने टीवी के दर्शकों के बीच उन्हें पहुंचाया। जल्द ही वह एक और शो टीवी चैनल के लिए काम करने वाले हैं। शुक्रवार को हिन्दुस्तान से बातचीत में जीशान ने कहा कि बिग बॉस के विजेता गौरव खन्ना काफी पुराने कलाकार हैं। उन्हें दर्शकों का प्यार मिला और वह विजेता बने। लेकिन मुझे अगर विनर चुनना है तो मेरे हिसाब से फरहाना भट्ट बहुत अच्छा खेल रही थी और उसे विनर होना चाहिए था। जीशान ने कहा कि बिग ब...