बागपत, सितम्बर 6 -- मौसम बार बार बदल रहा है। ऐसे में लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। शुक्रवार को लोग सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर के अलावा डायारिया से ग्रसित हो रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए एक हजार से अधिक मरीजों ने अपने पर्चे बनवाए हैं। बदलते मौसम में चिकित्सक मरीजों को सावधानी बरतने साथ ही हरी सब्जियों के सेवन की सलाह दे रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, और पेट दर्द जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। प्रतिदिन जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मरीजों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के कारण ओपीडी में लंबी कतारें लग रही हैं। डॉक्टर के कक्षों के बाहर भी भीड़ देखने को मिल रही है। बदलते मौसम में चिकित्सक खान-पान में एहतियात बरतने और ताजा व संतुलित भोजन करने की सलाह दे रहे ह...