भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स (एएसआई) भागलपुर चैप्टर की ओर से मनाए जा रहे सर्जिकल वीक के चौथे दिन गुरुवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पौधरोपण हुआ। भागलपुर के वरीय सर्जनों ने हॉस्पिटल परिसर में जर्दालु आम के छह पौधे के अलावा गुलमोहर आदि के 13 पौधे लगाए। इस मौके पर एएसआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि विकास की आंधी में जंगल-पेड़-पौधे कम होते जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण की सेहत बिगड़ रही है और लोग विभिन्न बीमारियों की जद में आ रहे हैं। अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण नहीं किया तो अगली पीढ़ी को पानी व स्वच्छ वायु के लिए तरस जाना होगा। इस मौके पर मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक राय, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. महेश कुमार, मनोरोग विभाग के पूर...