नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- त्योहारों का सीजन चल रहा है और महिंद्रा (Mahindra) अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपनी पॉपुलर MPV महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जो इस फेस्टिव सीजन में किसी भी मास-मार्केट कार पर मिलने वाला सबसे बड़ा ऑफर है। ये कार 7-सीटर और 8-सीटर कार में उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इस कार की ऑफर डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंटमराजो है महिंद्रा की एकमात्र MPV महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) फिलहाल कंपनी की एकमात्र MPV (Multi Purpose Vehicle) है, जो अपनी स्पेशियस केबिन, कम्फर्टेबल सीटिंग और स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। कीमत कितनी है? महिंद्रा मराजो की कीमत 14.06 लाख...