गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बोगस फर्में बिना एक रुपये बिक्री के करोड़ों रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ ले रही हैं। राज्यकर विभाग ने गोरखपुर जोन में भी छह बोगस फर्मों को जांच के दौरान पकड़ा है। जिनमें दो ने बिना एक रुपये की बिक्री के करीब 4.68 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेकर सरकार को चूना लगाया है। राज्यकर विभाग के मुख्यालय से पिछले दिनों गोरखपुर-बस्ती मंडल में सक्रिय 12 संदिग्ध फर्मों का नाम स्थानीय अधिकारियों को जांच करने को मिला था। जांच में छह फर्में जिस नाम और पते पर पंजीकृत थीं, वहां उनका नामोनिशान नहीं था। जिन दो फर्मों से करोड़ों रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया, उनमें से एक बक्शीपुर के पते पर तो दूसरी जाफरा बाजार के पते पर पंजीकृत थी। बक्शीपुर के पते पर पंजीकृत फर्म के नाम पर 3.88 कर...