नई दिल्ली, मई 29 -- तेल कंपनी BP कंपनी अपने दशकों पुराने और दुनियाभर में मशहूर Castrol लुब्रिकेंट्स के बिजनेस को बेचने की तैयारी में है। यह खबर ही बाजार में तूफान ला दिया है, क्योंकि इसकी खरीदारी के लिए दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज मैदान में उतर आए हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने इस डील में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन रिलायंस अकेली नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको भी इस रेस में शामिल है। दोनों कंपनियों की नजर Castrol के भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में मजबूत पकड़ पर है।बोली लगाने को ये भी तैयार इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इन दोनों दिग्गजों के साथ ही, अमेरिका की बड़ी निवेश कंपनियां अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और लोन स्टार फंड्स भी बोली लगाने को तैयार हैं। यही नहीं, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और स्टोनपीक...