भदोही, दिसम्बर 26 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिंद समाज विकास परिषद द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन 28 दिसंबर रविवार को किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव सुशील कुमार बिंद ने बताया कि नगर के पड़ाव स्टेशन रोड गोपीगंज में आयोजित सामूहिक विवाह मे इस बार पांच नव युगल का विवाह होगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विपुल दुबे ज्ञानपुर जबकि विशिष्ट अतिथि अमरीश बिंद नगर आयुक्त मेरठ, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद, डा. आरके बिंद होंगे। समाज के लोगों से कार्यक्रम में समय पर पहुंचने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...