हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- लालकुआं, संवाददाता। भाकपा माले की बिंदुखत्ता कमेटी की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राजस्व गांव के मुद्दे पर सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है। बैठक में कहा गया कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने की वास्तविक और कानूनी प्रक्रिया विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजना और 'डिसफॉरेस्ट' की प्रक्रिया शुरू करना है। वक्ताओं ने दावा किया कि वनाधिकार समिति की फाइल पर जिलाधिकारी नैनीताल की ओर से उठाई गई मुख्य आपत्तियों से साफ हो गया है कि सरकार की बनाई ये समितियां केवल दिखावा थीं और जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से बनाई गई थीं। जनता की मांग और मालिकाना हक की आवाज दबाने के लिए लगातार भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जबकि वास्तविक प्रक्रिया से दूरी बनाई जा रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही अखिल भ...