बक्सर, अगस्त 28 -- सिमरी, एक संवाददाता। गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ने से दियरांचल का श्रीकांत राय का डेरा, रामदास राय का डेरा एवं बेनीलाल के डेरा गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके है। बाढ़ लाल सिंह के डेरा, दली डेरा सहित दादा बाबा के डेरा गांव के समीप स्थित सड़क के उतरी हिस्से तक पहुंच चुकी है। ग्रामीण बाढ़ के पानी से होकर आवागमन करने के लिए विवश हैं। वहीं, क्षेत्र के पश्चिमी इलाके की ओर से बाढ़ का पानी गुरुदेव नगर, भिक्षुक डेरा, तिलकराय हाता की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत व्याप्त है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देख पशुपालक पशुओं के साथ तटबंध पर शरण लिए हैं। गुरुवार की सुबह बेनीलाल के डेरा स्थित महादलित बस्ती व लालसिंह के डेरा गांव स्थित सड़क के उतरी इलाके में बने फूसनुमा घरों में बाढ़ की पानी घुस गया है। नहीं थम रहा ओवरलोड नाव...