चतरा, अगस्त 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। चतरा सांसद कालीचरण सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पत्थलगड्डा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मेराल पंचायत के विभिन्न गांव सहित नोनगांव, सिंघानी, बरवाडीह एवं नावाडीह-डमौल पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों शुक्रवार को बारिश से लोगों को काफ़ी नुकसान हुआ था। जिसकी जानकारी पाते ही चतरा सांसद कालीचरण सिंह मंगलवार को पत्थलगड्डा पहुंचे हुए थे। इस दौरान बारिश पीड़ित कई लोगों ने आवेदन भी दिया। वहीं खुद उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। जबकि सिंघानी में कई वर्षों से खंडहर में तब्दील नाले को देखकर उन्होंने दुख व्यक्त किया। उन्होंन...