अमरोहा, सितम्बर 11 -- जोया। ब्लाक प्रमुख जुल्फेकार अली ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए चंदा जुटा रहे सिख इंटर कालेज के प्रधानचार्य को इक्यावन हजार रुपये की नकदी भेजी। गौरतलब है कि पंजाब में बाढ़ से तबाही मची है, लोग बेघर हो गए हैं। समाजिक संस्थाएं कैंप लगा कर खाद्य सामग्री बांट रही हैं। क्षेत्र के सिख इंटर कालेज ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए हैं। कालेज ने अपना बार कोड जारी कर पत्र के माध्यम से दान देने की अपील की है। इसी क्रम में जोया ब्लाक प्रमुख जुल्फेकार अली ने भी अपने प्रतिनिधि डा.आशकार अली को भेजकर कालेज प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह को 51 हजार रुपये की नकद धनराशि भेजी है। कालेज प्रबंध समिति ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...