अयोध्या, सितम्बर 6 -- शुजागंज, संवाददाता। रूदौली में सरयू किनारे के बसे 126 परिवारों को विधायक रामचंद्र यादव ने नायब तहसीलदार शेखर शुक्ल की मौजूदगी में राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर विधायक ने पीड़ितों का हाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शनिवार को रौनाही तटबन्ध पर विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों के 126 परिवारों को राशन किट बांटा। कैथी मांझा के 107, परसैया के सात, नेपुरा के 12 व अन्य पीड़ित परिवार को राहत सामग्री किट उपलब्ध कराया। इस दौरान उपनिरीक्षक अनिल यादव, लेखपाल, नकछेद भारती, शहंशाह, शिवानंद मिश्र, अभिमन्यु यादव, संतोष रावत, जयशंकर मौर्य व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...