उन्नाव, सितम्बर 9 -- परियर। सदर तहसील के परियर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को बीएसए संगीता ने राहत सामग्री वितरित की। सरोसी ब्लॉक के शिक्षकों के सहयोग से बीएसए ने ऐसे 60 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच इसका वितरण किया। प्रभावित गांवों में मानाबांग्ला, ललतूपुरवा, महानंदा पुरवा, टपरा, अतरी, बहरौला, पनपथा, जुड़ापुरवा, बाबूबंगला और वंदनपुरवा शामिल हैं। बीएसए के साथ बीईओ मुख्यलाय संजय यादव, बीडीओ ने बाढ़ गस्त विद्यालयों का निरीक्षण करके बच्चों को किताबें पेन, बिस्कुट व चॉकलेट आदि वितरित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...