जहानाबाद, अगस्त 26 -- सांसद ने डीएम से मिलकर किसानों को हुई भारी हानि से कराया अवगत कहा, जहानाबाद शहर के चारों ओर फैलेगा एनएच का जाल जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को जहानाबाद के जिलाधिकारी अलंकृता पांडे से मिलकर बाढ़ से हुई तबाही एवं हानि से अवगत कराया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों व ग्रामीणों को जल्द मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। सांसद ने डीएम को अवगत कराया की बाढ़ से किसानों की सारी फसले नष्ट हो गई है। डीएम से बातचीत के बाद सांसद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उन्होंने अरवल- बिहारशरीफ सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने की स्वीकृति दिलाई है। जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके निर...