पीलीभीत, सितम्बर 16 -- बीसलपुर। बीसलपुर में बाढ़ व अधिक बरसात का कहर अब लोगों पर दिखाई देने लगा है। बाढ़ जाने के बाद अब लोगों के घर व मकान धीरे धीरे गिरने शुरू हो गए हैं। जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बीसलपुर में पिछले दिनों आई बाढ़ ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी। किसान आर्थिक मुआवजा की आश लगाए बैठे हैं। वहीं बाढ़ पीड़ितों को अभी तक राहत सामग्री की किट नहीं मिल पा रही हैं। कई गांव ऐसे हैं जिनमे राहत सामग्री का वितरण किया ही नहीं गया। अब जैसे ही मौसम साफ होता जा रहा है वैसे ही ग्रामीणों के मकानों, दीवारों का गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। तहसील कार्यालय में रिकार्ड के अनुसार गांव दौलतपुर निवासी अरविंद पांडेय, राजेंद्र कुमार, बौनी निवासी रामदीन, रामनगर जगतपुर निवासी रामचंद्र, आकाश पुत्र दिनेश कुमार, उमाचरन पैनिया हिम्मत निवासी र...