फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। यमुना अपने पुराने स्थिति में लगभग लौट चुकी है। साथ ही अधिकांश बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पानी भी लगभग निकल चुका है। इसके बावजूद बसंतपुर इलाके के दस कॉलोनियों के करीब 20 हजार लोग बाढ़ के बाद की त्रादसी झेल रहे हैं। उनका कहना है कि करीब 28 दिनों से वह बिना बिजली के रह रहे हैं। इससे क्षेत्र में पेयजल का संकट भी गहराया है। लिहाजा स्थानीय लोगों ने डीसी के झापन भी सौंपा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह 16 अगस्त से बाढ़ से परेशान हैं। करीब 28 दिनों से उन्हें न तो बिजली मिली और न ही क्षेत्र में पीने के पानी की कोई व्यवस्था है। लोगों का कहना है कि यमुना में आम दिनों में 30 से 35 हजार क्यूसेक पानी रहता है। लेकिन मानसून में पहाड़ों पर लगातार हुई बारिश के चलते 16 अगस्त को फरीदाबाद से गुजर रहे यम...