किशनगंज, मई 28 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता आगामी बाढ़-2025 की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण-सह-निगरानी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बाढ़ से पूर्व एवं बाढ़ के समय की संभावित चुनौतियों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की तैयारियों की जानकारी दी तथा बाढ़ से निपटने के लिए उपयोगी सुझाव भी साझा किए। बैठक में अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।इसके लिए अंचल क्षेत्...