सीतापुर, सितम्बर 19 -- तंबौर, संवाददाता। बाढ़ और कटान प्रभावित इलाकों की हकीकत जानने के लिए कटान रोको संघर्ष मोर्चा की प्रतिनिधि और समाजसेविका ऋचा सिंह ने गुरुवार को बसंतापुर, लखनीपुर और रायमडोर गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और उनके साथ विस्तार से बातचीत की। साथ ही बाढ़ व कटान की समस्या निपटने के बाद आंदोलन छेड़ने की तैयारी शुरू करने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का कटाव हर साल बढ़ता जा रहा है, जिससे सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है। ऋचा सिंह ने आश्वासन दिया कि मोर्चा इस मुद्दे पर जिम्मेदारों से बात करेगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद हम आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे, ताकि इन गांवों की आवाज जिम्मेदारों तक पहुंचे। इसके बाद लखनीपुर गांव में पहुंचकर उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। उन्होंने जोर...