सीतापुर, जनवरी 23 -- सीतापुर, संवाददाता। रेउसा के आजादनगर गांव में शुक्रवार सुबह दो पशुबाड़ों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से चार मवेशियों की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मवेशी झुलस गए। रेउसा के आजादनगर निवासी पेशकार यादव और धर्मपाल के पशुबाड़ों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से चार मवेशियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी किसी तरह बाहर निकाले गए, लेकिन वह भी झुलस गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...