अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हीरा लाल बारहसेनी इंटर कॉलेज में वार्ष्णेय पहल रजि संगठन द्वारा पहल कब्बड्डी टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन मैच खेलें गए। जिसमें पहला मैच पहल बाहुबली और पहल पलटन के बीच व दूसरा मैच पहल वॉरियर्स और पहल हंटर तीसरा मुकाबला पहल रॉयल्स व पहल जॉइंट्स के बीच खेला गया। कब्बड्डी के रोमांचक मुकाबले में पहल बाहुबली ने पहल पलटन को छह प्वॉइंट हराकर अपनी बढ़त बनाई। दूसरे मैच में वॉरियर्स ने पहल हंटर को रोमांचक मुकाबले में चार पॉइंट्स ने जीत दर्ज की। तीसरे मैच में पहल रॉयल्स ने 14 पॉइंट्स से जीत के साथ इस कब्बड्डी टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा को और भी कड़ा बना दिया। मैच रेफरी माधव और सुशांत रहे। इस अवसर पर संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, चेयरमैन अमित कोनार्क, अध्यक्ष अतुल राजाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता छ...