औरैया, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में मरीजों को बाहर की दवाइयां ना लिखी जाएं। जांचे भी अस्पताल की लैब में ही कराई जाएं। सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने अस्पताल के विभिन्न पटना का निरीक्षण किया दवाइयां का स्टॉक और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा। उन्होंने मरीजों और उनके साथ आए लोगों से भी बात की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में मरीज को बाहर मिलने वाली दवाई ना लिखी जाएं। अस्पताल की ही लैब में मेडिकल जांच कराई जाए। इस दौरान दिबियापुर कस के अधीक्षक डॉक्टर विजय आनंद व अन्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। सीएमओ ने अस्पताल में चल रहे 102 व 108 एंबुलेंस सेवाओं के एक माह के इएमटी प्...