बरेली, जून 8 -- आंवला। एक गांव की महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति गलत संगत में पड़ गया है और वह बदायूं की एक अन्य महिला के साथ रहने लगा है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है, लेकिन पति बाहरवाली पर सारा खर्च करता है। दूसरी महिला और उसके पुत्र उसके पति की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। इसी के चलते पत्नी जब बच्चों के साथ घर पर थीं। तभी गांव के ही बाहरवाली के परिजन आदि उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...