मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- - चक्कर लगा रहे बीएलओ, निर्धारित समय तक पुनरीक्षण कार्य में आएगी तेजी मुजफ्फरपुर, हिप्र। विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण में बाहर रह रहे मतदाताओं के फॉर्म को शामिल कराने के लिए बीएलओ को मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे मतदाताओं के परिजनों के पास वे दौड़ लगा रहे हैं। बाहर रह रहे मतदाताओं का भरा फॉर्म डाक, कूरियर व किसी के माध्यम से फॉर्म पहुंचने लगा है, लेकिन इसकी गति धीमी है। निर्धारित समय सीमा के नजदीक आने पर इसमें तेजी आने की संभावना है। इसमें ज्यादातर मतदाता दिल्ली, सूरत, कोलकाता में रह रहे हैं। इधर, मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूरा करने का दबाव बीएलओ पर है। इस दबाव से बचने को लेकर बीएलओ ऐसे मतदाताओं के परिजनों के पास लगातार जा रहे हैं। 26 तक अपलोड करना है पुनरीक्षण फॉर्म चुनाव आयोग ने भरे पुनरीक्षण फॉर्म को एप पर अपलो...