जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज बाहरी छात्रों को आकर्षित नहीं कर पा रहा है। एमबीबीएस नामांकन के दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अबतक ऑल इंडिया कोटा से एक भी छात्र ने यहां नामांकन नहीं लिया है। कुल 100 सीटों में से अबतक 70 पर नामांकन हुआ है। इनमें 69 स्टेट कोटा और एक सेंट्रल पूल कोटा से है। जानकारी हो कि 100 सीटों में 85 स्टेट कोटा, 13 ऑल इंडिया कोटा और दो सेंट्रल पूल कोटा के तहत नामांकन होता है। एमबीबीएस के पहले राउंड नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। दूसरे राउंड की प्रक्रिया चल रही है। ऑल इंडिया कोटा से नामांकन की तिथि 18 से 25 सितंबर तय की गई है, लेकिन 19 सितंबर की दोपहर तक एक भी नामांकन नहीं हुआ। वहीं, स्टेट कोटा से दूसरे राउंड का नामांकन 26 से 30 सितंबर तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...