किशनगंज, जनवरी 10 -- किशनगंज। मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की मेजबानी में शुक्रवार को समपन्न पूर्णियां विश्वविद्यालय अन्तर्गत अंतर महाविद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हुए रोमांचक मुकाबले में मारवाड़ी कॉलेज, किशनग्गंज ने के.बी.झा कॉलेज, कटिहार को 7-2 के अंतर से पराजित कर विजेता बना। जबकि महिला वर्ग में के.बी.झा कॉलेज,कटिहार की टीम विजेता और मारवाड़ी कॉलेज की टीम उपविजेता बनी। आर.के.साहा महिला कॉलेज, किशनगंज की टीम को सांत्वना पुरस्कार पुरस्कार मिला। मारवाड़ी कॉलेज के खेल मैदान में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट में प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने फीता काटकर किया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से...