बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। सीबीएसई क्लस्टर तीन बास्केटबाल चैंपियनशिप में एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रों ने खिताबी जीत प्राप्त की है। जमशेदपुर के चिन्मया विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की टीम को एकतरफा मुकाबले में 51-28 अंक से पराजित किया। प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्कूल के निखिल राज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। अमनदीप सिंह ने भी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के तन व मन को स्वस्थ रखने में सहायक है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एमजीएम विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया गया है। शिक्षकों की दे...