मधुबनी, दिसम्बर 27 -- जयनगर,एक संवाददाता।राजद के प्रदेश महासचिव हनुमान प्रसाद राउत के नेतृत्व में 7 सदस्ययी प्रतिनिधिमंडल डीएसपी राघव दयाल से मिला। उन्होंने बासोपट्टी में आठ दिसंबर को हुए दो हत्याकांड के हत्यारों की शीध्र गिरफ्तारी की मांग की। बासोपट्टी थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर को दिनेश मंडल एवं सिकंदर सहनी की हत्या हुई थी। एक पखवाड़े बीतने को है पर हत्यारे पुलिस पकड़ से अबतक दूर है। शिष्टमंडल ने शीध्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए अनुरोध किया है। साथ-साथ स्थानीय थानाध्यक्ष के लापरवाही और इस केस में उनका संदिग्ध गतिविधि की भी अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करने की आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में चलाई कामत प्रदेश महासचिव बीर बहादुर राय, जिला अध्यक्ष देव नारायण यादव, ब्रज किशोर यादव मुख्य रूप से थे। राऊत ने बता...